23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: पिकअप वैन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत, पांच घंटे तक रोड जाम

Bokaro News: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के फोरलेन पर हुई घटना, अनुराग गैस एजेंसी के पिकअप वैन पर लोड था खाली सिलिंडर, एक लाख रुपये मुआवजा और बच्चों की पढ़ाई का खर्च देने पर माने लोग.

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के फोरलेन (एनएच 23) पर शनिवार को पिकअप वैन की जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर चालक मिहिर गोप की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. इससे पुरुलिया व धनबाद से रांची जाने वाले लोग परेशान रहे. एक लाख रुपये मुआवजा मिलने के बाद करीब पांच घंटे के बाद जाम हटा.

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के योगीडीह गांव का रहनेवाला था मिहिर गोप

जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे तेलीडीह मोड़ से एक ट्रैक्टर मिट्टी लेकर आ रहा था, इसी दौरान अनुराग एचपी गैस सर्विसिंग एजेंसी की पिकअप वैन (जेएच 09एडी 0752) ने बाबू साहब रेस्टोरेंट के समीप ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर चालक मिहिर गोप (45 वर्ष) सड़क पर गिर कर वैन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मिहिर गोप पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के योगीडीह गांव का रहनेवाला था. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मिहिर के पिता प्रभाष गोप उर्फ लेदा गोप व पत्नी रेखा देवी बार-बार बेहोश हो रहे थे. दोनों बेटे रघुनाथ गोप (12 वर्ष) व राजगीरी गोप (08 वर्ष ) सहित पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

वैन चालक पर नशे में होने का आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप वैन पर खाली गैस सिलिंडर लोड था. लोगों का आरोप है कि चालक नशे में था और वैन को तेज रफ्तार से चला रहा था. आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने पांच घंटे तक सड़क जाम कर दी. गैस एजेंसी की ओर से एक लाख रुपये मुआवजा व मिहिर गोप के दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्च देने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. घटनास्थल पर पहुंचे चास प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने भी सभी सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया. पिंड्राजोरा प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन, झामुमो नेता विजय रजवार, किरण चांद मांझी, पूर्व मुखिया विनोद घोषाल, सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार दुबे, रघुनाथ टुडू, हरिपद गोप आदि ने सबको समझा कर मामला शांत कराया. बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस थाना ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel