बोकारो, मुहर्रम को लेकर छह जुलाई (रविवार) को ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. इससे संबिधित निर्देश एसडीओ चास प्रांजल ढांडा व डीएसपी ट्रैफिक विद्या शंकर ने शनिवार को जारी किया है. ट्रैफिक रूट रविवार को दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रभावी रहेगा. रूट बदलाव संबंधित पत्र सभी संबंधित बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों को जारी कर दिया गया है.
ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
पेटरवार की ओर से उकरीद मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पेटरवार सीमा, जरीडीह टोल प्लाजा तथा स्टेशन मोड़, बालीडीह के पास रोका जायेगा. पुरुलिया की ओर से आइटीआइ मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पिंड्राजोरा चेकपोस्ट व आइटीआइ मोड़ पर रोका जायेगा. चंदनकियारी की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को भवानीपुर साइड के पास रोका जायेगा. धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को तेलमच्चो टोल प्लाजा के पास रोका जायेगा. इलेक्ट्रोस्टील की ओर से आने वाले भारी वाहनों को अलकुशा मोड़ व तलगड़िया मोड़ पर रोका जायेगा.उकरीद मोड़ से बालीडीह की ओर जाने वाले चार पहिया व तीन पहिया वाहनों का परिचालन बायें तरफ वर्जित रहेगा. सभी वाहन दाहिने तरफ से उकरीद मोड़ से स्टेशन मोड़ तक चलेंगे. नया मोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाले चार व तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. उक्त वाहन सेक्टर-12 मोड़ पुलिस लाइन होते हुए उकरीद मोड़ जायेगा. माराफारी से नया मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे वाहनों को रेलवे पुल के पास रोका जायेगा. चास की ओर से उकरीद मोड़ जाने वाले चार व तीन पहिया वाहन सेक्टर-12 मोड़ से पुलिस लाइन होते हुए फोरलेन मार्ग से उकरीद मोड़ तक संचालित होंगे. तलगड़िया मोड़ से जोधाडीह मोड़ तक की एनएच-32 सड़क पर बाईं ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. सभी चार व तीन पहिया वाहन दाहिने तरफ से चलेंगे. नया मोड़ से उकरीद मोड़ वाले मार्ग पर जुलूस के समय बसों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है