बोकारो, बोकारो सेक्टर वन स्थित सरकारी शराब दुकान का शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दुकान में रखे स्टॉक पंजी का अवलोकन किया. अब तक खरीद-बिक्री की विस्तृत जानकारी ली. कहा कि शराब दुकानों के संचालन में पारदर्शिता व जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है. सभी रिकॉर्ड अपडेट व स्पष्ट रखें. तय नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें. ग्राहकों को शराब की बिक्री तय दर पर की जाये. किसी भी प्रकार की अनियमितता या अव्यवस्था नहीं हो. इसका विशेष ध्यान रखें. दुकानों की साफ-सफाई, स्टॉक का उचित रख-रखाव का निर्देश दिया.
जिले के 41 दुकानों अगले दो माह तक प्रशासन की देखरेख में संचालित
डीसी ने कहा कि जिले की 41 शराब दुकानों का संचालन आगामी दो माह तक प्रशासन की देखरेख में किया जायेगा. इस अवधि में सभी दुकानों के कार्यप्रणाली की नियमित निगरानी की जायेगी. किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. यह निर्णय पारदर्शी व व्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है.निरीक्षण के दौरान सहायक उत्पाद आयुक्त उमा शंकर सिंह को दुकान में प्रतिदिन हो रही शराब की बिक्री का एक कच्चा रजिस्टर विभाग को उपलब्ध कराने को कहा. रजिस्टर पर कर्मी द्वारा कौन सी ब्रांड की व कौन सी शराब की कितनी बोतल बिक्री हुई. इसका लेखा-जोखा अंकित किया जायेगा. दुकान बंद होने के बाद उसी आधार पर फाइनल रजिस्टर में अंकित किया जायेगा. कर्मियों को प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया गया.
23 दुकानें संचालित, शेष भी एक-दो दिन में होगी शुरू
प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप जिले की 23 शराब दुकानों का संचालन शुरू कर दिया गया है. शेष 18 दुकानों का संचालन भी अगले एक-दो दिनों में प्रारंभ कर दिया जायेगा. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि संचालन की तैयारी व आवश्यक औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करें. ताकि सभी दुकानों का कार्य सामान्य रूप से आरंभ हो सके. इससे जिले का जो राजस्व प्राप्त होता हैं. वह मिलता रहे. उसमें कमी नहीं आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है