जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ फोरलेन पर शनिवार की सुबह सात बजे एक ट्रक ने साइकिल से स्कूल जा रही दो छात्राओं को टक्कर मार दी. इसमें एक छात्रा की स्थिति गंभीर व दूसरी की स्थिति सामान्य है. घायल छात्राएं पेटरवार थाना क्षेत्र के बाराकेंदुआ गांव की रहने वाली हैं. जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार की पुत्री विनिता कुमारी (14 वर्ष) व बिनोद मुर्मू की पुत्री राधिका कुमारी (14 वर्ष) साइकिल से जैनामोड़ गर्ल्स हाई स्कूल जा रही थी. दोनों 10वीं की छात्राएं हैं. जैनामोड़ की तरफ स्कूल आ रही थी कि इसी दौरान गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. साइकिल चला रही विनिता गंभीर रूप व साइकिल के पीछे बैठी राधिका कुमारी घायल हो गयी.
लोगों ने की सड़क जाम
स्थानीय लोगों के अनुसार, जब छात्राएं फोरलेन चौक पार कर रहे थे, तभी पीछे से ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में विनिता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बीजीएच रेफर कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर ट्रक को चिह्नित कर लिया है. जहां परिजनों को सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे. कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दी. वहीं जरीडीह थाना प्रभारी विपिन चंद्र महतो ने जामकर्ताओं को समझा बुझाकर जाम को हटाया. वहीं आदिवासी विकास मंच के अध्यक्ष अमित सोरेन दोनों घायल छात्रों के परिजनों से मिलकर ट्रक के मालिक बुलाकर इलाज का खर्चा दिलाने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है