पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के गैलेक्सी पब्लिक स्कूल फोरलेन के समीप एक मालवाहक ट्रक की चपेट में आ जाने से अलग-अलग साइकिल से जा रहे दो युवक जख्मी हो गये. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार की सुबह 9:30 की बतायी जा रही है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन (एनएच 23) को छह घंटे तक जाम कर दिया. घायल दोनों युवकों को स्थानीय लोगों के सहयोग से अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक के टोटो को बचाने के क्रम में यह घटना घटी.
फोरलेन के समीप बैरिकेड लगाने की मांग
जानकारी के अनुसार चौरा गांव निवासी मगाराम बाउरी का पुत्र सत्यजीत बाउरी (45 वर्ष) व सियारदाह निवासी पिंटू तिवारी (40 वर्ष) ट्रक (जेएच 09 ए,डी 2401) की चपेट में आ गये. दोनों युवक निजी कर्मी हैं, जो काम के लिए चौरा से जा रहे थे. फोरलेन के पास पहुंचे ही थे की घटना घट गयी. पिंटू तिवारी को बायें पैर में हल्की चोट आयी. वहीं सत्यजीत बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छह घंटे तक फोरलेन को जाम कर दिया. ग्रामीण सत्यजीत के इलाज व आये दिन हो रहे सड़क हादसे पर अंकुश लगाने के लिए फोरलेन के समीप बैरिकेड लगाने की मांग कर थे. साथ ही सड़क पर जमा पानी सहित अन्य सुविधा की भी मांग कर रहे थे. ट्रक चालक के प्रति आक्रोशित थे.
पांच किमी तक लगी वाहनों की लंबी कतार
जाम से सेक्टर 12 मोड़ से लेकर आइटीआइ मोड़ तक करीब पांच किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. एंबुलेंस छोड़कर किसी भी गाड़ी को नहीं दिया जा रहा था. सूचना पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन, चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दुबे, अवर निरीक्षक विवेक पांडे उदय, शंकर शर्मा, सहायक निरीक्षक मनोज कुमार झा, अनिल सिंह, अवधेश सिंह सहित अन्य पुलिस बल जाम स्थल पहुंचे. चालक व ट्रक को अपने कब्जे में किया. समझाने के बाद भी ग्रामीण किसी भी बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे. चास अंचल अधिकारी दिवाकर कुमार दुबे अपराह्न 3:30 बजे घटनास्थल पहुंचे. सत्यजीत बाउरी के इलाज के पूरा खर्च व ट्रक मलिक से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम को हटाया गया. इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक आवागमन पूरा ठप रहा.
पांच दिनों पूर्व इसी जगह पर हादसे गयी थी युवक की जान
14 अप्रैल को फोरलेन गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के समक्ष हाइवा की चपेट में आने से बाइक चालक आनंद लाल दुबे के पुत्र पंकज कुमार दुबे की मौत हो गयी थी. ग्रामीण व राहगीरों के अनुसार यहां हमेशा ही घटना होते रहती है. इसलिए उपस्थित लोगों ने इस जगह को चिन्हित कर स्थानीय विधायक व जिला प्रशासन से बैरिकेड के साथ उचित व्यवस्था करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है