बोकारो, सेक्टर चार स्थित बोकारो संगीत कला अकादमी में शुक्रवार से दो दिवसीय एकल चित्र प्रदर्शनी शुरू हुई. प्रख्यात चित्रकार सुनील कुमार मोदी की ‘ओडिसी : एक पूर्ण यात्रा, आजीवन यात्रा’ नामक प्रदर्शनी लगायी गयी है. उद्घाटन राष्ट्रीय कला आलोचक व चित्रकार रामप्रवेश पॉल ने किया. कहा कि रंगों की यह अभिव्यक्ति केवल चित्र नहीं, एक जीवन-यात्रा है. हर रेखा, हर आकार, हर रंग, एक कहानी कहता है, जो शब्दों से नहीं, बल्कि अनुभूति से समझी जाती है. कलात्मक विकास की दिशा श्री मोदी के प्रयासों की सराहना की.
मानव जीवन के विभिन्न रंगों को दर्शाया
कलाकार श्री मोदी के चित्र अपने-आप में विशेष हैं. प्रदर्शनी में उन्होंने रंगों के माध्यम से मानव जीवन के विभिन्न रंगों को दर्शाया है. प्रदर्शनी उनकी कला यात्रा की झलक प्रस्तुत करती है. इसमें कॉलेज के प्रारंभिक दिनों से लेकर वर्तमान तक की रचनात्मक विकास यात्रा को प्रस्तुत किया गया है. प्रदर्शनी में सुनील मोदी की रचनाओं में मानव आकृतियां, रहस्यमयी बॉक्स, कोरल (समुद्री जीवों के स्वरूप) और अन्य प्रतीकात्मक तत्व देखने को मिलते हैं. एब्सट्रैक्ट ऐक्रेलिक पेंटिंग, चारकोल, ड्राई कलर, कागज और मिश्रित माध्यमों का उपयोग कर श्री मोदी ने अपनी अभिव्यक्ति को विशेष आयाम दिया है.कला व संस्कृति को प्रोत्साहित करना उद्देश्य : मोदी
श्री मोदी ने कहा कि इस कला आयोजन का उद्देश्य बोकारो में कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करना है, जिससे एक रचनात्मक वातावरण तैयार हो सके. स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिल सके. बता दें कि सुनील कई राष्ट्रीय व राजकीय सम्मान से नवाजे जा चुके हैं. मौके पर एसएनए छऊ नृत्य केंद्र के संयोजक एवं संगीत नाटक एकेडमी, नयी दिल्ली के जनरल काउंसिल मेंबर संजय चौधरी, प्रख्यात चित्रकार आरपी मंडल, एमपी मोदी, रंजीत कुमार सहित कई गणमान्य व स्थानीय कलाकार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है