बोकारो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकसित भारत के अमृतकाल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के विकास की नयी यात्रा तय की है. मोदी सरकार की हर योजना के केंद्र में जनकल्याण व आम नागरिक के जीवन को आसान करने के साथ- साथ देश को वैश्विक स्तर पर नये आयाम देने की भावना रही है. यह बातें जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कही. मोदी सरकार के 11 साल होने पर सांसद श्री महतो यहां बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
सासंद श्री महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मोदी सरकार ने सीमा सुरक्षित की, अर्थव्यवस्था मजबूत की, और टेक्नोलॉजी को जन-जन तक पहुंचाया. कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और एयरबेस को ध्वस्त कर यह दिखा दिया कि अब मोदी का यह नया भारत शांति की बातें नहीं बल्कि घर में घुसकर आतंक का सफाया करता है. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट और सख्त संदेश भी दिया कि आतंक, पानी और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते. पूरे विश्व को प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि भारतीय धरती पर किसी भी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. सांसद श्री महतो ने कहा कि अब भारत ना केवल आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति के रूप में उभर रहा है. बल्कि आज रक्षा उपकरणों का निर्यात भी कर रहा है. यह प्रधानमंत्री के रणनीतिक दूरदर्शिता और कूटनीतिक तैयारी का नतीजा हैं.देश विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर : शत्रुघ्न महतो
बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान ऑपरेशन गंगा, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के समय ऑपरेशन देवी शक्ति और कोविड में वंदे भारत मिशन के जरिये मोदी सरकार करोड़ों भारतीयों को विदेशों से सुरक्षित लेकर आयी. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान तो अन्य देशों के नागरिक भी भारतीय झंडे को लहराकर अपना बचाव कर रहे थे. विधायक श्री महतो ने कहा कि एक समय था जब देश के 96 जिले नक्सलवाद की चपेट में थे. लेकिन प्रधानमंत्री की निर्णायक नीति, सुरक्षा बलों की सशक्त कार्रवाई और विकास की रणनीति के कारण अब नक्सल प्रभावित जिले घटकर गिनती के रह गए हैं. मौके पर भाजपा के नेता मौजूद व कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है