बोकारो, लगातार हो रही बारिश का असर बोकारो जिले के पुल-पुलिया पर भी पड़ने लगा है. मंगलवार को चास बीडीओ प्रदीप कुमार को सूचना मिली कि चास प्रखंड के कोलबेंदी पंचायत के हरिलागोड़ा पुल की स्थिति खराब हो रही है. जानकारी मिलने पर श्री कुमार ने पुल का निरीक्षण किया. पुल की स्थिति का आकलन किया. श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र का लगातार भ्रमण किया जा रहा है. पुल-पुलिया को लेकर ग्रामीण भी सतर्क रहें. खराब स्थिति की तुरंत सूचना दें. बरसात के कारण आम लोगों की परेशानियों को हर संभव दूर किया जा रहा है. श्री कुमार ने जनता से अपील की है कि बारिश के कारण होनेवाली परेशानी से प्रखंड कार्यालय को अवगत करायें. अविलंब समस्या को दूर किया जायेगा. श्री कुमार ने पुल की स्थिति की सूचना आरइओ (रोड इंजीनियरिंग ऑर्गेनाइजेशन) को दी. आरइओ ने श्री कुमार को बताया कि पुल का निरीक्षण करने के लिए जूनियर इंजीनियर को भेजा जा रहा है. अविलंब पुल को ठीक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है