कसमार, कसमार प्रखंड मुख्यालय के निकट स्थित मोचरो गांव में शुक्रवार को घर की दीवार टूटकर गिरने से कनिजा बीबी नामक एक महिला का बांया पैर टूट गया. गाय का दूध दूहने के दौरान घटना घटी. उसके हल्ला मचाने पर ग्रामीणों ने पहुंचकर उसे दीवार के मलबे से बाहर निकाला. बेहतर इलाज के लिए उसे तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती किया गया.
मुआवजे दिलाने की मांग
कनिजा बीबी आकाशवाणी कलाकार स्व हाफिजुद्दीन राय की पत्नी है. पति की मौत के बाद महिला बड़ी मुश्किल से घर परिवार चला रही है. इस घटना में उसके घर का एक बछिया भी जख्मी हो गया है. घरवालों ने बछिया के इलाज के लिए 1962 में एम्बुलेंस सेवा बुलाकर उसका इलाज करवाया. ग्रामीणों ने पीड़ित महिला को आपदा राहत कोष से सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है. इधर बारिश में हर गांव में सड़क से लेकर गली मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
मालवाहक वाहन के चालक खिलाफ मामला दर्ज
चंदनकियारी, मानपुर निवासी राजेश महथा ने मालवाहक के चालक के खिलाफ अमलाबाद ओपी में लापरवाही से वाहन चलाने व उनके पिता बैद्यनाथ महथा (78 वर्ष) को टक्कर मारकर जख्मी करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि उसके जख्मी पिता अस्पताल में इलाजरत है. इसलिए आवेदन देने में देर हुई. बता दें कि 17 जून को मानपुर के समीप झरिया-चंदनकियारी मुख्य सड़क पर मालवाहक वाहन ने एक बाइक व एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी थी. इसमें बाइक सवार बैद्यनाथ महथा व ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसी क्रम में भागने के चक्कर में वाहन कुछ दूर आगे सीतानला में पलट गया था. चालक व उप चालक भाग गये थे. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया था. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है