कसमार, कसमार प्रखंड के बगियारी सब स्टेशन से जुड़े गांवों में पांच दिनों से बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने के खिलाफ शुक्रवार को स्थानीय युवाओं ने सब स्टेशन पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान युवाओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि विभाग के कुछ अधिकारी एवं कर्मी जानबूझकर विद्युत आपूर्ति बाधित कर रहे हैं. युवाओं ने चेतावनी दी कि अगर विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं हुई, तो सब स्टेशन में तालाबंदी कर दी जाएगी.
जनजीवन अस्त-व्यस्त, व्यवसाय पर असर
विरोध प्रदर्शन में शामिल शुभम झा, नीरज भट्टाचार्य, विवेक ठाकुर, अमरेश ठाकुर, राजेश झा आदि ने कहा कि पांच दिनों से सब स्टेशन से जुड़े कसमार और जरीडीह प्रखंड के लगभग 60-70 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है. इसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और उद्योग व्यवसाय से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक में बुरा असर पड़ा है. स्थिति यह भी हो गयी है कि लोग अपना मोबाइल भी चार्ज नहीं कर पा रहे हैं और दूरसंचार सेवाओं से कट सा गये हैं.
बार-बार टूट रहे तार
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सब-स्टेशन से पेटरवार और गोला तक 33000 एवं 11000 विद्युत लाइन में आए दिन फॉल्ट होती रहती है तथा तार एवं पोल टूटकर गिरते रहते हैं. इससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि बार-बार तार-पोल टूटना यह साबित करता है कि विद्युतीकरण के कार्य में घटिया सामग्रियों का उपयोग किया गया है. उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग भी उठायी है. श्री झा ने कहा कि इस संबंध में जब विभागीय जेइ से बात की गयी, तो उनका कहना है कि कहीं कोई फाॅल्ट नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है