28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सिंगारी जोरिया में पानी का बहाव तेज, कॉलाेनीवासी चिंतित

Bokaro News : लगातार बारिश से चास नगर निगम क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ा.

चास, चास नगर निगम क्षेत्र में बारिश का असर तीन दिनों में ही दिखने लगा है. दामोदर, गरगा नदी व सिंगारी जोरिया में पानी का बहाव तेज है. चास के सिंगारी जोरिया से सटे कॉलोनी के लोग चिंतित है. लोगों को बाढ़ का डर सता रहा है. निगम क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी, कृष्णा नगर, विवेकानंद पथ, स्वामी सहजानंद कॉलेज परिसर, मध्य विद्यालय चास, पुराना चास सहित अन्य जगहों पर जलजमाव हो गया. कई जगहों पर नाली जाम रहने के कारण सड़क पर पानी भर गया है. कई लोगों के घरों में नाली और बारिश भी घुसा गया है. निगम के सफाई कर्मी काम में जुटे हुए हैं. गुरुवार को रामनगर कॉलोनी, कृष्णा नगर सहित अन्य कॉलोनी में बारिश का पानी कई लोगों के घरों में घुसा. घर में रखे समान भींग गये. काफी नुकसान भी हुआ. चास बाजार में दुकानें, तो खुली लेकिन ग्राहक नहीं आने के कारण बाजार ठप रहा.

पेटरवार : जलजमाव से आवागमन में परेशानी

पेटरवार, तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से पेटरवार व आसपास के गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. पेटरवार बाजार में जगह-जगह जलजमाव हो गया है. गागी हाट, मार्केट कॉम्पलेक्स, केवट टोला, तेनुचौक कसमार रोड सहित अन्य जगहों पर जलजमाव से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहरी क्षेत्रों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों की संख्या नदारद हो गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी से बने घरों की स्थिति खराब हो गयी है, कभी भी गिरने की आशंका बन गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel