चास, चास नगर निगम क्षेत्र के सोलागीडीह के झरियात टोला में शनिवार को ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ का आयोजन किया गया. इसमें बाबा नगर, सोलागीडीह, न्यू कॉलोनी, पिनरगड़िया, झरियात टोला, लोकनाथ पूरी व भारतीय नगर के दर्जनाें लोगों ने भाग लिया. लोगों ने पेयजल, सड़क, साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट सहित कई अन्य समस्याओं की जानकारी दी. बताया कि गर्मी में पेयजल की समस्या बढ़ गयी है. ज्यादातर बोरिंग सूख गए है. पानी की जुगाड़ में लोग दिन रात भटक रहे हैं. निगम के जलापूर्ति योजना के भरोसे ही लोगों का प्यास बुझती है, लेकिन सोलागीडीह क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति नहीं हो रहा है. एक माह से सोलागीडीह शिव मंदिर से एनएच 32 मुख्य पथ तक पेयजलापूर्ति बाधित है.
निगम के अधिकारी को समस्या से कराया गया अवगत, लेकिन नहीं हुई कोई सकारात्मक पहल
झरियात टोला व सोलागीडीह निवासी मीरा सरकार, हराधन झरियात, आसित घोष, कार्तिक झरियात, वीणा देवी, पायल सिन्हा, उर्मिला कुमारी, रेनू ओझा, चंदना झरियात, अनिता घोष, मंजूषा देवी, उषा देवी, आंवला मंडल सहित अन्य ने कहा कि जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को पेयजल के लिए बहुत परेशानी हो रही है. कई बार निगम के अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई. बढ़ती गर्मी में लोगों के घरों का बोरिंग सूख रहा है. अगर जल्द से जल्द जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी, तो कॉलोनी में जल संकट उत्पन्न हो जायेगा. झरियात टोला के पास का चापाकल भी छह महीना से खराब है. संबंधित विभाग को कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. कहा कि कॉलोनी में जलापूर्ति का पाइपलाइन का विस्तार भी पूरा नहीं हुआ है. निगम के अधिकारी का कहना है कि पेयजलापूर्ति योजना फेज दो का ट्रायल हो रहा है लोगों को जल्द पानी मिलेगा, लेकिन जब पाइपलाइन ही नहीं बिछा है तो लोगों को पानी कैसे मिलेगा.
सोलागीडीह तालाब नहीं हो सका जीर्णोद्धार
लोगों ने सोलागीडीह तालाब का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया. कहा कि जोधाडीह मोड़ स्थित तालाब का सरकार ने अमृत सरोवर योजना के तहत 3.50 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार करने की योजना बनायी है. मार्च 2023 में जीर्णोद्धार कार्य शुरू हुआ. पूरे तालाब को सूखाकर मिट्टी कटाई शुरू हुई. लेकिन विलंब से कार्य शुरू होने के कारण समय पर कार्य पूरा नहीं हुआ व बारिश में तालाब पानी से भर गया. चास नगर निगम के अधिकारी द्वारा ठेकेदार को वर्ष 2024 मॉनसून के पूर्व जीर्णोद्धार कार्य पूरा करने को कहा गया, लेकिन फिर सही समय पर कार्य शुरू नहीं होने के कारण कार्य पूरा नहीं हो सका. मिट्टी कटाई का काम भी अधूरा रह गया. एक-दो नहाने के घाट की मरम्मत हुई. मिट्टी के बहाव को रोकने के लिए पत्थर बिछाने का कार्य शुरू हुआ और फिर बारिश के पानी से तालाब भर गया और जीर्णोद्धार कार्य बंद हो गया. 2025 का माॅनसून भी डेढ़ महीना बाद आ जाएगा, लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ. लोगों ने कहा कि कार्य एजेंसी और संबंधित अधिकारी की मिलीभगत से सरकारी राशि का बंदरबाट होती, दिखाई दे रही है. बार-बार तालाब का पानी सूखने से दर्जनों कॉलोनी के भू जल स्तर पर प्रभाव पड़ रहा है.
एक साल से दे रहे हैं आवेदन, लेकिन नहीं बनी नाली
सोलागीडीह भारतीय नगर निवासी पंकज कुमार पांडे, मुक्तेश्वर प्रसाद साहू, अजय कुमार, शोभा देवी सहित अन्य ने कहा कि एक साल से कॉलोनी में नाली निर्माण कराने के लिए निगम कार्यालय में आवेदन दे रहे हैं, लेकिन अभी तक निगम की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. बरसात में बारिश का पानी सभी के घरों में घुस जाता है. पूरी कॉलोनी में पानी जमा हो जाता है. लोगों को आवागमन करने में बहुत परेशानी होती है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है. न्यू कॉलोनी निवासी आलोक दे शंकर उपाध्याय, सरस्वती देवी, टुपा देवी सहित अन्य ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा नाली का रास्ता को रोक दिया गया है. इसके कारण नाली सालों भर जाम रहती है. दुर्गंध और मच्छर से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. इस संबंध में निगम कार्यालय में दो-तीन सालों से शिकायत कर रहे है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.नहीं है डस्टबिन, कॉलोनी के बीच होता है कचरा डंप
उमारानी दास, शिखा कुमारी, सोनामनी घोष, अर्पणा झरियात, पूजा कुमारी, रुमावाला झरियात, अजय झरियात सहित अन्य ने कहा कि सोलागीडीह मुख्य पथ सहित अन्य कॉलोनी में कहीं भी निगम की ओर से डस्टबिन नहीं लगाया है. इस कारण मजबूर होकर हमलोगों को कॉलोनी के बीच सड़क किनारे कचरा फेंकना पड़ता है. कई दिन से कचरा का उठाव नहीं होने के कारण दुर्गंध से लोग परेशान है. मच्छर से बचाव के लिए निगम द्वारा फॉगिंग भी नहीं कराया जाता है. फॉगिंग मशीन निगम कार्यालय में शोभा की वस्तु बनी हुई है.पिनरगड़िया सोलगीडीह मुख्य पथ हो गया है जर्जर
पिनरगड़िया निवासी बदरे आलम, मुस्लिम अंसारी, आरिफ खान, कलीम अंसारी, कमरूल हसन, आजम अंसारी, इम्तियाज, अमन सहित अन्य लोगों ने कहा कि सोलगोडीह और पिनरगड़िया को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. सड़क पर बने गड्ढे के कारण लोग लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. रात के अंधेरे में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. जलापूर्ति के पाइपलाइन का विस्तार भी नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है