पेटरवार, पेटरवार-बरईकलां बांकीगढ़ा तक वाया खुटाहारा ग्रामीण सड़क जर्जर हो गयी है. यह सड़क ग्रामीण क्षेत्रों का मुख्य मार्ग है. इसी सड़क से बरईकलां, बरईखुर्द, रानीटांड़, सुइयाडीह, कोयरीजारा, तेतरटांड़, बांधटांड़, नूतनजारा,चैनपुर, करकट्टा कलां, करकट्टा खुर्द, खुटाहारा, दुर्गापुर, मेढ़ा सहित अन्य गांवों व उपगावों के लोग 12 महीने प्रति दिन पैदल, साइकिल, बाइक व मोटर गाड़ियों से आवागमन करते हैं. बैंक, पोस्टऑफिस, पेटरवार मुख्य बाजार होने के कारण किसानों को साग सब्जी सहित अपनी उपज बिक्री करने के लिए आने जाने की मुख्य सडक है. सैकड़ों छात्र-छात्राएं रोज स्कूल-कॉलेज आते-जाते रहते हैं. खास कर महिलाओं व छात्राओं को काफी परेशानी होती है.
गिरकर घायल हो रहे लोग
पेटरवार-बांकी गढ़ा के बीच खत्री मुहल्ला स्थित राजा तालाब के निकट इस सड़क पर लंबी दूरी तक डेढ़-दो फिट गड्ढा बन गया है. इसमें काफी दूर तक पानी जमा हो कर बहते रहता है. इसमें लोग गिरकर घायल हो रहे हैं. इसी सड़क पर राजा तालाब के निकट पैनगढ़ा में शमशान घाट है, जहां पर पेटरवार व आस-पास के लोग अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचते हैं. इन्हें आवागमन में काफी परेशानी होती है. इसके अतिरिक्त इस पथ के विभिन्न जगहों पर टूट-फूट गया है. जगह-जगह पर जलजमाव हो गया है. जिससे आवाजाही में अक्सर घटना होते रहती हैं तथा बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस सड़क के निर्माण होने से अब तक एक बार भी मरम्मत नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है