बोकारो, सड़क पर जलजमाव, क्वार्टर में घुस रहा पानी. बीएसएल के सेक्टरों की यही स्थिति है. खासकर, इधर दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के बाद सेक्टर दो बी का नजारा ही अलग है. यह स्थिति कमोवेश सभी सेक्टरों की है. इस बार की बारिश ने बीएसएल की ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति सबके सामने लाकर रख दी है. अब सवाल यह उठता है कि जब सड़कों का ये हाल है, तो नालियों का क्या होगा. ग्राउंड फ्लोर में रहने वालों कर्मी बारिश शुरू होते हीं सहम जाते हैं.
नगर सेवा के प्रति कर्मियों में भारी आक्रोश : हरिओम
बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ बोकारो के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि सिविल मेंटेनेंस अनुभाग की सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी. सेक्टर नौ की सड़कों का इससे भी बुरा हाल है. बसंती मोड़ की सड़क, तो अब ड्यूटी जाने योग्य भी नहीं है. चाहे सेक्टर चार जी की सड़क हो या सेक्टर तीन हायर सेकेंडरी विद्यालय के समीप का रोड… स्थिति भयावह है. बरसात पूर्व यदि तैयारी कर ली गयी होती, तो ये समस्याएं नहीं आती. विभाग की उदासीनता से सेक्टरवासी परेशान है. नगर सेवा के प्रति कर्मियों में भारी आक्रोश है.हरिलागोरा गांव जाने वाली सड़क धंसी
चास, चास प्रखंड के कोलबेंदी पंचायत के हरिलागोरा गांव जाने वाली सड़क बारिश में क्षतिग्रस्त हो गयी है. ग्रामीणों को आवागमन करने में बहुत परेशानी हो रही है. ग्रामीण मिथलेश कुमार, नवल महतो, उत्तम कुमार ने कहा कि आधा से ज्यादा सड़क धंस गयी है. लोग डर-डर कर आना जाना कर रहे हैं. रात के अंधेरे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. कहा कि गांव जाने का यह एक मात्र पक्का रास्ता है. जिला प्रशासन जल्द से जल्द इस सड़क को मरम्मत कराये, ताकि कोई दुर्घटना ना हो और लोगों को आवागमन करने में कोई दिक्कत नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है