बोकारो, रेडक्राॅस सोसाइटी ब्लड बैंक में मंगलवार को थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के पिता ब्लड लेने पहुंचे. नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया. अंदर से मुख्य द्वार में ताला बंद कर दिया. ब्लड देने की मांग की. जैनामोड़ के प्रदीप राय, पिछरी के तपन मिश्रा, संतालडीह के जी मांझी, पुंदाग के कैलाश ने बताया कि हमारे बच्चों को थैलीसीमिया है. ऐसे में ब्लड की जरूरत हर माह बच्चों को पड़ती है. किसी को माह में दो बार तक ब्लड लेना पड़ता है. परिजनों ने कहा कि मंगलवार को जब हम सभी ब्लड बैंक ब्लड के लिए पहुंचे, तो ब्लड देने से मना कर दिया गया. कहा कि गया कि एक माह में एक ही यूनिट मिलेगा. डोनर लाने पर ही ब्लड दिया जायेगा. इसके अलावा हम सभी पर ब्लड बेचने का भी आरोप लगाया जा रहा है. ऐसे में हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचता है. रेडक्राॅस ब्लड बैंक की मनमानी से तंग आकर हमसभी ने ताला बंद किया है. हम विवश होकर बड़े अधिकारियों को ब्लड बैंक में बुलाने की मांग कर रहे है. ताकि थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के जीवन को बचाया जा सके. सूचना पर सोसाइटी के वरीय पदाधिकारी पहुंचे व आक्रोशित परिजनों को समझाया. इसके बाद उन्होंने गेट का ताला खोला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है