घायल महिला के पति प्रदीप राम ने बताया कि 18 अप्रैल की रात जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी, इसके बाद वे लोग सपरिवार बोकारो थर्मल मुर्गी फार्म में अपने परिचित के घर पर रह रहे थे. दो दिनों के बाद रविवार को उन्होंने स्थानीय थाना को सूचना दी और कथारा स्थित अपने घर पर रहने चले गये.
हाथ पर चाकू से किया वार
बाद में डोम टोला निवासी अन्नू, भानू, संगीता, दुर्गर, पारो, चंचल, राधा, कविता आदि घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट करने लगे. अन्नू ने पूर्व वार्ड सदस्य वसंती देवी के बायें हाथ पर चाकू से वार कर दिया. इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है.पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
प्रदीप राम का कहना है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी है. रविवार की घटना के बाद थाना के अनि धनंजय सिंह व भागीरथ महतो ने मामले की जांच व पूछताछ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है