24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों का रहा दबदबा

Bokaro News : सेल ने परिणाम किये घोषित, महिला प्रतिभागियों ने जीते 10 में से 8 खिताब, देश भर से लगभग 1,000 कहानियां हुई थी प्राप्त.

बोकारो, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात उत्पादक और महारत्न कंपनी ने माई गवर्नमेंट के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता-2025 के परिणाम की घोषणा बुधवार को की. सेल : खुशियों की संस्कृति का निर्माण, जहां हर मुस्कान मायने रखती है विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता को पूरे देश से जबरदस्त भागीदारी मिली, जिसमें लगभग 1000 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं. इसने दिखाया कि लोग सेल की विरासत और देश की तरक्की के साथ-साथ, लोगों की जिंदगी में खुशियां लाने में उसके योगदान से कितना जुड़ाव महसूस करते हैं. सेल कहानी लेखन डायमंड अवार्ड हिंदी श्रेणी की विजेता का खिताब लखनऊ, उत्तर प्रदेश की कीर्ति सिंह के नाम रहा तो सेल कहानी लेखन डायमंड अवार्ड अंग्रेजी श्रेणी का खिताब बेंगलुरु, कर्नाटक से चंचला बोरा ने अपने नाम किया. विजेताओं को हिंदी और अंग्रेजी श्रेणियों में अलग-अलग नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे. सेल अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने विजेताओं बधाई देते हुए कहा : यह देखकर बेहद प्रेरणा मिलती है कि 80 प्रतिशत विजेता, यानी 10 में से आठ विजेता महिलाएं हैं. देश भर से मिली विविध कहानियां खूबसूरती से दर्शाती हैं कि कैसे सेल स्टील देश की प्रगति का आधार है और देश के लोगों जीवन को खुशहाल बनाने में लगा हुआ है.

पुरस्कार विजेताओं की विस्तृत सूची पुरस्कारों के साथ : हिंदी श्रेणी

कीर्ति सिंह लखनऊ, उत्तर प्रदेश डायमंड अवार्ड (10000 रुपये व प्रमाणपत्र), प्रविन्ता कुमारी लामा रांची, झारखंड गोल्ड अवार्ड (7500 रुपये व प्रमाणपत्र), नीतू कुमारी बर्नपुर, पश्चिम बंगाल सिल्वर अवार्ड (5000 व प्रमाणपत्र) सौरभ मिश्रा भिलाई, छत्तीसगढ़ कांस्य अवार्ड (2500 व प्रमाणपत्र) व हेमा कुमारी थयाल राउरकेला, ओडिशा सांत्वना पुरस्कार (स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र).

अंग्रेजी श्रेणी

चंचला बोरा बेंगलुरु, कर्नाटक डायमंड अवार्ड (10000 रुपये व प्रमाणपत्र) उषा जे भद्रावती, कर्नाटक गोल्ड अवार्ड (7,500 व प्रमाणपत्र) टी अविनाश हैदराबाद, तेलंगाना सिल्वर अवार्ड (5000 व प्रमाणपत्र) प्रिया मंडल दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल कांस्य अवार्ड (2500 व प्रमाणपत्र) व स्नेहल पवार नवी मुंबई, महाराष्ट्र सांत्वना पुरस्कार (स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel