बोकारो, महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष अनिता तिवारी ने बुधवार को ट्रेनीज हॉस्टल स्थित बिरहोर बाल निवास में बिरहोर बच्चों के लिए समिति की ओर से उपलब्ध करायी गयी वाटर कूलर मशीन की शुरुआत की. इससे बच्चों को चौबीस घंटे जल शोधक सुविधा के साथ स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा.
मरीजों की सुविधा के लिए के लिये दो मशीनें प्रदान की
समिति ने बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में भी मरीजों की सुविधा के लिए जल शोधक के साथ गर्म व ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिये दो मशीनें प्रदान की है, जिसकी शुरुआत भी अध्यक्ष ने की. कहा कि समिति विविध गतिविधियों के माध्यम से समाज सेवा की दिशा में हमेशा अग्रणी रही है.
ये थी मौजूद
समिति की उपाध्यक्ष अल्का मनवती व देवजानी मिश्रा, सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी, कोषाध्यक्ष अभिरुचि प्रिया, सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार, सुरभि प्रभारी अनिशा झा, साबुन व सैनिटरी प्रभारी प्रीति राजेश, विद्यालय प्रभारी आशा राज, समिता मोहंती आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है