बोकारो, महिला समिति बोकारो की ओर से संचालित विद्यालय बाल मंदिर व सौरभ शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक, बैग व स्कूल ड्रेस का वितरण मंगलवार को समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी की अगुवाई में किया गया. श्रीमती तिवारी ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर तबके के बच्चों को शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराना है. महिला समिति सदैव समाज के संसाधन विहीन वर्ग की मदद के लिए प्रयासरत रहती है. श्रीमती तिवारी ने बताया कि बीएसएल के सीएसआर विभाग की मदद से विद्यालयों में यह वितरण संपन्न हो पाता है. विद्यालयों को सुचारू रूप से चलाने में समिति की सदस्याओं व शिक्षक का विशेष योगदान रहा है. कार्यक्रम विद्यालय प्रभारी ऋचा प्रियदर्शिनी के समन्वय में संपन्न हुआ. समिति की उपाध्यक्ष देवजानी मिश्रा व अल्का मनवटी, सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी, कोषाध्यक्ष अभिरुचि प्रिया, सुरभि प्रभारी अनीशा झा, सिलाई व सैनिटरी प्रभारी प्रीति राजेश, समिता मोहंती व विद्यालय प्रभारी आशा राज उपस्थित थीं. विद्यालय की प्रधानाचार्या सबिता प्रमाणिक व श्रीमती रीता शर्मा तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं खुशबू, रंजू, लक्ष्मी, कंचन, मुस्कान बालमंदिर से व राहुल, सुमन पांडे, सुनंदा, सरिता, प्रियंका, मून सौरभ मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है