28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : समन्वय बनाकर विकास के लिए करें कार्य : उपायुक्त

Bokaro News : डीसी ने प्रखंड प्रमुखों के साथ की बैठक, 15वें वित्त आयोग की राशि व्यय, पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका, प्रशासनिक समन्वय सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई.

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में सभी प्रखंड प्रमुखों के साथ बैठक हुई. 15वें वित्त आयोग की राशि व्यय, पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका, प्रशासनिक समन्वय सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने कहा कि विकास कार्यों में गति लाने के लिए जरूरी है कि प्रखंड प्रमुख, बीडीओ और अन्य इकाइयों के बीच समन्वय मजबूत हो. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि विकास के कार्यों को किसी भी तरह के मतभेदों से ऊपर उठकर आगे बढ़ाएं.

महिला प्रखंड प्रमुखों को किया प्रेरित

उपायुक्त ने कहा कि जिले में अधिकांश प्रखंड प्रमुख महिलाएं हैं, जो सामाजिक परिवर्तन का संकेत है. उन्होंने महिला प्रमुखों से कहा कि वे निर्णय लेने में हिचकिचाएं नहीं, स्वयं पर भरोसा रखें और नेतृत्व में मजबूती लाएं.

सहभागिता और जवाबदेही से होगा समग्र विकास

उपायुक्त ने कहा कि शासन की योजनाएं तभी सफल होती हैं जब जमीनी स्तर पर निर्वाचित प्रतिनिधि और प्रशासन मिलकर कार्य करें. उन्होंने सभी प्रखंड प्रमुखों को ईमानदारी, पारदर्शिता और सक्रिय भागीदारी के साथ कार्य करने की अपील की.

योजनाओं को स्वीकृत कर कार्यों को करें पूरा

जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम ने बताया कि कुछ प्रखंडों में वित्त आयोग की राशि का उपयोग बहुत कम हुआ है. 15वे वित्त आयोग के टाइट फंड में जरीडीह प्रखंड ने मात्र 19 फीसदी, पेटरवार प्रखंड ने 22 फीसदी, चंदनकियारी प्रखंड ने 23 फीसदी व नावाडीह प्रखंड ने 29 फीसदी राशि खर्च की है. अनटाइड फंड में भी ऐसी ही स्थिति है. इस पर उपायुक्त ने मायूसी जताते हुए कहा कि सभी प्रखंड प्रमुख को इस दिशा में सकारात्मक कार्य करने, योजनाओं को स्वीकृत कर कार्यों को पूरा कराने की जरूरत है.

प्रमुखों को कार्य दायित्वों से कराया अवगत

जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी प्रखंड प्रमुखों को उनके दायित्व और अधिकार की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतभेद स्वाभाविक हैं, परंतु कार्य के स्तर पर सामंजस्य ही पंचायत व्यवस्था की मूल शक्ति है. मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel