24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : संगठित होकर जनहित के मुद्दों को उठायें कार्यकर्ता : डॉ लंबोदर

Bokaro News : बोकारो परिसदन में हुई आजसू पार्टी जिला कमेटी की बैठक, संगठन विस्तार व जन सरोकार के मुद्दों पर आंदोलन की बनी रणनीति.

चास, आजसू पार्टी बोकारो जिला कमेटी की बैठक बुधवार को बोकारो परिसदन में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सचिन महतो व संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय दास ने किया. संगठन विस्तार, जनसरोकार के मुद्दों पर आंदोलन की रणनीति और आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने की योजना पर विस्तार से चर्चा हुई. गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि आजसू पार्टी की जड़ें जनता के बीच हैं. कार्यकर्ताओं को संगठित रहकर जनहित के मुद्दों को उठाना होगा.

जिला संयोजक संतोष महतो ने कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए गांव से लेकर शहरी क्षेत्रों तक कार्यकर्ता संपर्क अभियान चलाएं. केंद्रीय महासचिव अजय सिंह व काशीनाथ सिंह ने कहा कि बोकारो जिले में जनसमस्याएं कई हैं, हम उनके समाधान के लिए आवाज उठाने के साथ-साथ संगठन को भी सक्रिय बनाएंगे. कहा कि अब समय है कि युवा पीढ़ी संगठन में नेतृत्व की भूमिका निभाए और पार्टी को नई ऊंचाई तक ले जाये.

मिलन समारोह की तैयारियों पर चर्चा

26 जुलाई को बोकारो के टाउन हॉल में आहूत मिलन समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा हुई. बताया गया कि इसमें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, मांडू के विधायक निर्मल महतो उपस्थित होगें. आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी गयी. महानगर अध्यक्ष मनोज यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

ये थे मौजूद

मौके पर केंद्रीय सचिव राजेश महतो, अश्वनी महतो, नवीन महतो, अमर दीप महाराज, टिकैत महतो, करण महतो, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मो फकरूद्दीन अली, विनोद कश्यप, अशोक महतो, अरविंद पांडे, नरेश महतो, अनिल झा, नरेंद्र महतो, अमर लाल महतो, बंकू बिहारी सिंह, छात्र संघ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, भरत महतो, उमाशंकर महतो, अरुण महतो, मिथलेश महतो, अभय शर्मा, महेश देशमुख, मनोज दास, ज्योतिलाल महतो, कृष्णा महतो, राजेश बोराल, रंजीत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel