26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : छात्राओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी कार्यशाला

Bokaro News : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास में आयोजित छह दिवसीय नाट्य कार्यशाला का समापन, छात्राओं को थियेटर की विभिन्न विधाओं से कराया गया परिचित

बोकारो, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास में आयोजित छह दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ. प्रशिक्षण रंगकर्मी व निदेशक मोहम्मद महबूब आलम ने दिया. महबूब आलम ने कहा कि यह कार्यशाला ना केवल रंगमंचीय प्रतिभा को निखारने का माध्यम बनी, बल्कि छात्राओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई. बता दें कि कार्यशाला सीसीएल सीएसआर की सौजन्य से आयोजित की गयी, जिसमें विद्यालय की छात्राओं को थियेटर की विभिन्न विधाओं से परिचित कराया गया. सीसीएल- सीएसआर के केएस प्रवीण ने मार्गदर्शन किया.

‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ विषय पर जागरूकता नाटक की दी प्रस्तुति

छात्राओं को अभिनय, स्वर प्रयोग, भाव-भंगिमा, मंच संचालन, समूह निर्माण, संवाद अदायगी तथा जागरूकता नाटक की विधियों का गहन प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में छात्राओं ने ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ विषय पर एक भावनात्मक जागरूकता नाटक भी प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सभी दर्शकों ने सराहा. बता दें मौके पर विद्यालय परिवार, सीसीएल प्रतिनिधि, शिक्षकगण व स्थानीय गणमान्य लोगो ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया.

किशोरियों को दी गयी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत के मुस्लिम टोला में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने बैठक की. प्रखंड प्रशिक्षक संजय कुमार महतो व परिवार नियोजन प्रशिक्षक जीवाधन महतो ने बैठक में मौजूद किशोरियों को स्वच्छता, आइएफए गोली का महत्व, शादी का सही उम्र पर जानकारी दी और खून की कमी से होने वाली बीमारी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर सहिया साथी वीणा देवी, सहिया शबनम आरा, आंगन बाड़ी सेविका रजिया फरहद सहित किशोरियां उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel