बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा स्थित शिवम इंडस्ट्रीज में मंगलवार को कार्य के दौरान ऊंचाई से गिरकर 27 वर्षीय दिलीप कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गयी. वह फैक्ट्री में एक राजमिस्त्री के साथ हेल्पर के ताैर पर कार्य करने आया था. कंपनी सूत्रों के अनुसार, दिलीप इंडस्ट्रीज का कर्मचारी नहीं था. वह छत मरम्मत के दौरान ईंट चढ़ा रहा था. इसी दौरान फिसल कर नीचे गिर गया. गंभीर रूप से घायल होने पर वहां कार्य कर रहे मजदूर व अन्य लोग उसे चास के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया. दिलीप बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह का रहनेवाला था. सूचना मिलने पर बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था दिलीप
इधर, जानकारी होने पर लोगों ने इंडस्ट्रीज संचालक ओंकार अग्रवाल से मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने मांग की. श्री अग्रवाल ने उचित मुआवजा देने की बात कही है. इंडस्ट्रीज में मुआवजा को लेकर देर रात तक वार्ता होती रही. दिलीप कुमार श्रीवास्तव के परिवार में माता-पिता व पत्नी के अलावा दो साल का एक पुत्र है. वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. हादसे के बाद परिवार के सदस्यों की रो-रो कर हालत खराब है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है