बाेकारो, बोकारो स्टील प्लांट के सीएसआर के तहत सोमवार को बोकारो के परिधीय गांवों के युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करने के लिये महेंद्रा एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. एमओयू का उद्देश्य परिधीय गांवों के युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करना है.
छह दिन प्रदान की जायेगी कोचिंग
महेंद्रा एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड का प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है. एमओयू के तहत बोकारो के परिधीय गांवों के लगभग 300 लाभार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए लिए सप्ताह में छह दिन ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में कोचिंग प्रदान की जायेगी. उन्हें नि:शुल्क अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी. समय-समय पर मॉक टेस्ट लिया जायेगा. एमओयू के दौरान बीएसएल के अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, महाप्रबंधक (सीएसआर) बी बनर्जी, सीएसआर विभाग की टीम और महेंद्रा एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के शाखा प्रबंधक व उनकी टीम के सदस्य उपस्थित थे.
जीजीएसइएसटीसी में कैंपस प्लेसमेंट आयोजित
बोकारो, गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट काॅलेज, बोकारो में सोमवार को बद्दी, हिमाचल प्रदेश की कंपनी माइलस्टोन्स गियर्स लिमिटेड ने पूल कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया. कंपनी के एचआर अधिकारी अशोक व रुद्रा ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया. यह चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी व डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पदों के लिए किये गये. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रो सलीम अहमद, संयुक्त टीपीओ प्रो रोही प्रसाद, एचआर ओएसडी प्रो रश्मि ठाकुर ने योगदान दिया. काॅलेज निदेशक डाॅ प्रियदर्शी जरुहार, संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है