चंद्रपुरा प्रखंड के सिंगारी मोड स्थित बीएड कॉलेज के प्रांगण में उनकी समाधि स्थल के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सभी तैयारी पूरी कर ली गयी. बुधवार को झामुमो की बैठक कॉलेज प्रांगण में हुई. बैठक में झामुमो डुमरी विस प्रभारी अखिलेश महतो उर्फ राजू ने कहा कि दोपहर दो बजे समाधी स्थल पर माल्यापर्ण का कार्यक्रम होगा. इसके बाद सभा होगी. बैठक में झामुमो नेता गौरीशंकर महतो, चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो, नावाडीह अध्यक्ष सोनाराम हेंब्रम, गणेश महतो, दशरथ महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है