Bokaro News : चास स्थित विमला कॉम्प्लेक्स में बुधवार को बोकारो रक्तवीर परिवार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन नागेश्वर शर्मा ने किया. बोकारो रक्तवीर परिवार के संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि गर्मी के समय लोग रक्तदान करने से कतराते हैं, जिससे ब्लड बैंक की स्थिति अत्यंत नाजुक हो जाती है. ऐसे में संस्था की ओर से यह एक छोटी-सी पहल है, ताकि जरूरतमंदों की समय पर मदद की जा सके. शिविर में कुल 19 लोगों ने रक्तदान किया. कहा कि रक्तवीर परिवार को स्थापित हुए पांच वर्ष हो चुके हैं, और संस्था के सदस्य पिछले 14 वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. संस्था के पास इस समय लगभग 600 सक्रिय सदस्य हैं, जबकि इनके अतिरिक्त भी सैकड़ों लोग रिश्तेदार, दोस्त और शुभचिंतक हैं, जो समय-समय पर रक्तदान करते हैं. श्री शर्मा ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है और मैंने आज 53वीं बार रक्तदान किया है. आप भी रक्तदान करें, स्वस्थ रहे और समाज की मदद करें. शिविर को सफल बनाने में संस्था के रजनीश तिवारी, हामिद खान, गौरव, गोलु जोशी, कोकिल , मनोज, अजय, विनीत, सत्य संचित सहित केएम मेमोरियल ब्लड सेंटर के राजेंद्र , बादल, हेमंत सहित पूरी टीम का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है