Bokaro News : पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की कर्बला में हुई शहादत की याद में बोकारो-चास समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय ने रविवार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाया और ताजिया जुलूस निकाला गया. ताजिया जुलूस विभिन्न क्षेत्रों को भ्रमण करते हुए उकरीद मजार पहुंचा. जुलूस में ‘या अली या हुसैन…’ के नारे पूरा क्षेत्र गूंज उठा. जुलूस में शामिल विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेल दिखाये. खेल का कर्तव्य दिखाएं.जुलूस उकरीद, सिवनडीह, डुमरो, आजाद नगर, हैसाबातू, मखदुमपुर, इस्लामपुर, सिजुआ, झोपरो, सेक्टर-03 थाना मोड़, धनघरी, बास्तेजी, रामडीह बस्ती, आगरडीह, करमाटांड़ सहित कई स्थानों से ताजिया जुलूस निकाला गया.
मौके पर समाजसेवी रिजवानुल होदा उर्फ कारी साहब, शकील अहमद अंसारी, मुमताज अली, जमील अख्तर, अंजुमन इस्लामुल मुस्लिमीन के सदर हाजी शमश तमरेज अंसारी, उकरीद मुखिया अजहरुद्दीन अंसारी, जाबिर हुसैन, हाजी साधन बाबू, अब्दुल मन्नान अंसारी, फैयाजुद्दीन अंसारी, मोहम्मद फारुक अंसारी, इमाम उल हक, नसरुल हक शाहबाज, गुलाम ईरानी उर्फ मिट्ठू बाबू, रोशन जमीर शहजादा, जानी अंसारी, अत्ताउल्लाह अंसारी, जान मोहम्मद अंसारी, अब्बास अंसारी, हाजी कोट बाबू अंसारी, सफीउल्लाह अंसारी, शमीम अंसारी, हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, हाजी शब्बीर अंसारी, बड़े खान, ख्वाजा गुलाम अंसारी, हसन अंसारी, कलाम अंसारी, हाजी डॉ इरफान अंसारी, हाजी कमरुल, रौनक अफरोज, मुख्तार अंसारी, मुबारक अंसारी, सिराजुद्दीन अंसारी, अब्दुल गफ्फार अंसारी, हेसाबातु मुखिया अब्दुल बारीक अंसारी, नोमन अंसारी आदि शामिल थे.शरबत का किया गया वितरण :
विभिन्न स्थानों में मुहर्रम कमेटी की ओर से टेंट लगाकर जुलूस में शामिल लोगों के बीच शरबत व अन्य सामग्री वितरित की गयी. साथ ही विभिन्न गांव के मस्जिदों व इमामबाड़ों में बड़ी संख्या में लोगों ने रात भर कुरान मजीद की तिलावत, दरुदो सलाम, तस्वीर तस्वी, नमाजे नफिल, जिक्रोअजकार, फतिया खानी और दुआ की गयी. ,डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है