बेरमो, बेरमो अनुमंडल अंतर्गत खेतको और जारंगडीह के बीच दामोदर नदी पर बने पुल के पाये अवैध बालू उठाव के कारण जर्जर हुआ है. प्रभात खबर के 11 अप्रैल के अंक में द्वारा इस पुल की स्थिति पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी. इस मामले को जिला व अनुमंडल प्रशासन ने गंभीरता से लिया. इसके आलोक में मंगलवार को रांची से ब्रिज एक्सपर्ट की टीम रांची व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित सिंह पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. पुल के कई पायाें की नींव की हालत देख कर टीम व अभियंता सन्न रह गये. कहा कि पुल सही मायने में जर्जर हो चुकी है. तत्काल बोकारो उपायुक्त सहित विभाग को अवगत कराते हुए तत्काल इस गंभीर समस्या का निदान किया जायेगा. पुल का ऊपरी सतह पूरी तरह से ठीक है, केवल नींव में ही दरारें हैं. निरीक्षण में सहायक अभियंता रतनेश्वर दास, कनीय अभियंता जयप्रकाश व रांची के ब्रिज एक्सपर्ट टीम के सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है