फुसरो नगर, बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह का 31वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. स्कूल परिसर में आयोजित समारोह का उद्घाटन एसआरयू के अधिशासी निदेशक पीके रथ, बोकारो सीजीएम पीसी मिश्रा, महाप्रबंधक एस सेन, डीजीएम आलोक सिंह, एजीएम एसपी मजूमदार व प्राचार्य रितेश कुमार सिंह ने किया. इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गान, गणेश वंदना, मराठी लोकनृत्य, बांग्ला लोकनृत्य, राजस्थानी लोकनृत्य, संथाली व नागपुरी लोकनृत्य प्रस्तुत किये. 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उच्चतम अंक लाने वाले स्कूल के विद्यार्थियों और विद्यालय के अचीवर्स (जेइइ मेन्स) को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार पर बल
श्री रथ ने कहा कि जीवन में सीखना, आर्थिक सुदृढ़ता लाना और जागरूक इंसान बन कर देश की सेवा करना विद्यार्थियों का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार व मूल्य परक शिक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि शिक्षक प्रतिदिन चार घंटे अपने विषय का अध्ययन करने के बाद कक्षा लें. श्री मिश्रा ने कहा कि मनोयोग के साथ अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहे, सफलता जरूर मिलेगी. प्राचार्य ने विद्यालय की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक उपलब्धियों की चर्चा की. कार्यक्रम में जिप सदस्य नीतू सिंह, चंद्रपुरा प्रमुख चांदनी परवीन, नावाडीह प्रमुख पूनम देवी, तारमी मुखिया मंजू देवी, समाजसेवी देवीदास, सेल भंडारीदह महिला क्लब की अध्यक्ष विभा सिंह, निशा सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन एके झा तथा मंच संचालन संतोष कुमार झा व राना तेजस्वी के नेतृत्व में छात्रा शरण्या गिरि, आनंदी परमार, स्नेहा कुमारी और अभिज्ञान तिवारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है