Bokaro News : बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन-बीडू के बैनर तले बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने रविवार को सेक्टर 06 में पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान की शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान नीम, बरगद, पीपल जैसे छायादार पौधे लगाये गये. पौधे की सुरक्षा के लिए हरेक पौधे को बांस के बने फट्टियों से घेरा गया.
मौके पर यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा : इस वर्ष पौधरोपण अभियान के तहत बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन-बीड़ू की तरफ से कुल 200 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. . पौधे, बांस, व अन्य सामग्रियों की व्यवस्था नितेश कुमार सिंह ने की है. .भविष्य के लिए पौधरोपण अभियान में बढ़-चढ़ भाग लें लोग : कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएसएल के मानव संसाधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक अंजनी कुमार शरण, महाप्रबंधक प्रभारी, मानव संसाधन (संकार्य) व वीएम बक्शी शामिल हुए. दोनों अतिथियों ने एक-एक पौधे लगाये. दोनों ने बीडू के पहल की सराहना की. कहा : भविष्य के लिए पौधरोपण अभियान में सभी को बढ़-चढ़ कर शामिल होना चाहिए.सेक्टर छह में रहने वाले सभी डिप्लोमा होल्डर रहे उपस्थित :
कार्यक्रम में यूनियन की तरफ से अध्यक्ष रविशंकर, शशि सिंह, कोषाध्यक्ष सोनू शाह, नितेश कुमार, नरेंद्र दास, चंदन कुमार, नाबानंदनेश्वर हेंब्रम, राहुल सिंह, घनश्याम, पीताम्बर, नरेंद्र क्षत्रीय, मधुसूदन, निरंजन कुमार, राकेश सिन्हा, संटू कुमार, अमरेंद्र, रूपेश, धर्मेंद्र, राजीव, विकास कुमार मोदक, रचित, ज्योति कृष्ण, प्रेमचंद, राहुल, उमेश, मृत्युंजय सहित सेक्टर छह में रहने वाले सभी डिप्लोमा होल्डर उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है