Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट में सुपरवाइजर 40 वर्षीय चंदन कुमार की गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना के समय वह बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो शहर के करगली गेट फिल्टर प्लांट के पास मॉर्निंग वाक कर रहे थे. चंदन रीजनल कॉलोनी ढोरी में रहते थे. हालांकि वह मूलत: भागलपुर जिले के जगदीशपुर के रहनेवाले थे. बताया जाता है कि मॉर्निंग वाक करते-करते चंदन कुमार अचानक जमीन पर गिर गये और छटपटाने लगे. वह काफी देर तक तड़पते रहे. इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग तमाशबीन बने रहे. कोई फोटो ले रहा था, तो कोई वीडियो बना रहा था. काफी देर बाद चंदन को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक का कहना था कि यदि समय पर चंदन को अस्पताल लाया जाता, तो शायद उनकी जान बच जाती.
केंद्रीय अस्पताल ढोरी में हेड नर्स हैं चंदन की पत्नी :
चंदन कुमार की पत्नी पुतुल कुमारी सीसीएल कर्मी हैं. वह केंद्रीय अस्पताल ढोरी में हेड नर्स हैं. परिजनों के अनुसार, बुधवार को चंदन के छोटे पुत्र का जन्मदिन था. परिवार रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा कर शाम में घर लौटा था. गुरुवार की सुबह यह घटना घट गयी. बीएसएलकर्मी चंदन कुमार अपने पीछे पत्नी और नौ वर्ष व चार वर्ष के दो पुत्र छोड़ गये हैं. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था. बेरमो थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजन को सौंप दिया है. दाह-संस्कार पैतृक गांव में किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है