Bokaro News : नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को करगली फिल्टर प्लांट एवं जीएम कार्यालय में बीएंडके एरिया संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने पिट मीटिंग की. इस दौरान मजदूरों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गयी. श्रमिक नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों से मजदूरों में निराशा है. केंद्र सरकार मजदूरों के 44 श्रम कानून को खत्म कर चार श्रम कोड लागू कर रही है इस कोड के जरिये मजदूरों का हक छीनने का प्रयास किया जा रहा है. कोयला मजदूर चट्टानी एकता का परिचय देते हुए सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल को सफल बनायें. मौके पर एटक नेता सुजीत कुमार घोष, गणेश प्रसाद महतो, मनोज मंडल, आरकेएमयू के सुबोध सिंह पवार, दिगंबर महतो, रोशन कुमार, सीटू के विजय कुमार भोई, मनोज पासवान, पंकज महतो, श्याम नारायण सतनामी सहित कई कामगार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है