26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मजदूरों से हड़ताल में शामिल होने का आह्वान

Bokaro News : नौ जुलाई की प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से कई जगह पिट मीटिंग की गयी.

बेरमो, सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर यूजी माइंस परिसर में संयुक्त मोर्चा ने पिट मीटिंग कर मजदूरों से हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया. संबोधित करते हुए एटक नेता सदस्य लखनलाल महतो ने कहा कि आज मजदूर आंदोलन नाजुक दौर से गुजर रहा है. चार लेबर कोड मालिकों की सुरक्षा करेगा और उसे मजदूरों का शोषण करने की छूट मिल जायेगी. आठ की जगह 12 से 15 घंटे काम लिया जायेगा. सार्वजनिक क्षेत्र में अब नौकरी मिलना सपना हो जायेगा. केंद्र सरकार ने अभी तक लगभग 200 कोल ब्लॉक काॅमर्शियल माइनिंग के लिए पूंजीपतियों को दे दिये हैं. कोल इंडिया को एक भी नया कोल ब्लॉक नहीं दिया गया. कोल इंडिया सिकुड़ रही है और निजीकरण की ओर जा रही है. मौके पर मुखिया विश्वनाथ महतो, अशोक रविदास, आरसीएमयू के राजेंद्र राम, एटक के परण महतो, गुलाब चंद महतो, केके रवानी, भीम लाल महतो आदि उपस्थित थे.

ढोरी क्षेत्र की परियोजनाओं में की पिट मीटिंग

फुसरो. नौ जुलाई की प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से ढोरी क्षेत्र की कई परियोजनाओं में सोमवार को पिट मीटिंग की गयी. इस दौरान हड़ताल को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनायी गयी. आर उनेश व जवाहरलाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों को लूट की छूट दे रखी है. विभिन्न क्षेत्रों को निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है. मजदूरों को गुलाम बनाने वाला श्रम कोड लाया जा रहा है. विकास सिंह व शिवनंदन चौहान ने कहा कि एमडीओ और रेवेन्यू शेयरिंग के जरिये खदानों को निजी पूंजीपतियों को दिया जा रहा है. मौके पर महारुद्र सिंह, जितेंद्र दूबे, भीम महतो, हरेंद्र कुमार सिंह, गणेश मल्लाह, गोवर्धन रविदास, धीरज पांडेय, शिवनंदन चौहान, जयनाथ मेहता, ओम शंकर सिंह, जयनाथ मेहता, जयराम सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel