Bokaro News : चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार के नेतृत्व में बुधवार से चास मेन रोड पुराना बाजार में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इसके तहत नालियों के ऊपर पक्के स्लैब को जेसीबी से हटाते हुए साफ-सफाई की गयी. साथ ही नालियों पर से अतिक्रमण भी हटाया गया. अपर नगर आयुक्त ने आम नागरिकों से अपील की कि शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें. नालियों को अतिक्रमित न करें और उसमें कूड़ा-कचरा न डालें. कहा कि निगम द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव के लिए वाहनों का संचालन एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा है. दुकान और घर का कचरा वाहनों में ही डालें. अपर नगर आयुक्त ने कहा कि निगम प्रशासन शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कृत संकल्पित है. कहा कि नाली सफाई और अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा. मौके पर नगर प्रबंधक मेघनाथ चौधरी, अनूप गुंजन टोपनो सहित निगम के पदाधिकारी, चास पुलिस और सफाई कर्मी मौजूद थे.
पक्के स्लैब की वजह से नहीं हो पाती थी नालियों की सफाई :
चास नगर निगम की नालियों की पूरी तरह सफाई नहीं हो पाने से बारिश के मौसम में नाली का कचरा सड़क और दुकान में घुस जाता था. लोग वर्षों से इसकी शिकायत निगम कार्यालय में करते आ रहे हैं, लेकिन नालियों का अतिक्रमण और नाली के ऊपर बने पक्के स्लैब के कारण सफाई कार्य अधूरा रह जाता है. इस वर्ष निगम प्रशासन ने मानसून के पूर्व सभी नालियों की सफाई और अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर विशेष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया. इसको लेकर निगम कार्यालय ने आम सूचना के माध्यम लोगों को अतिक्रमण और नालियों के ऊपर जाम स्लैब को हटा लेने की जानकारी दी, लेकिन लोगों ने निगम की आम सूचना की अनदेखी की. इसके बाद निगम प्रशासन ने बुधवार को चास महावीर चौक से पुराना बाजार मुख्य पथ में नाली को अतिक्रमण मुक्त कराने और नाली के ऊपर बने पक्का स्लैब को हटाने का विशेष अभियान शुरू कर दिया. यह देख कुछ लोग नाली पर बने स्लैब को खुद तोड़वाते देखे गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है