कथारा. केबी कॉलेज, बेरमो में 10 मई को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा. इसमें कई कंपनियां भाग लेंगी, जो इंटरव्यू लेकर छात्र-छात्राओं काे जॉब का अवसर देगी. यह जानकारी मंगलवार को कॉलेज मीडिया सेल के प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने दी. प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा कि छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक बनाना भी शिक्षण संस्थाओं की जवाबदेही है. प्लेसमेंट सेल के को-ऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि विज्ञान संकाय के पासआउट छात्र-छात्राओं के लिए यह कैंपस ड्राइव चलाया जायेगा. विज्ञान संकाय में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं का चयन इंटर्नशिप के लिए भी किया जा सकता है. कॉलेज के विज्ञान संकाय के पास आउट विद्यार्थियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो और सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर आना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है