Bokaro News : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत आइइएल गेट के समीप सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार कार और मोपेड के बीच सीधी टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोग दौलत महतो (65 वर्ष), पिंकी देवी (35 वर्ष) व मोहित महतो (12 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें दौलत महतो की बोकारो अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी, जबकि दो घायलों का बोकारो में इलाज चल रहा है. घटना में संबंध में बताया जाता है कि दौलत महतो मोपेड से अपनी बेटी पिंकी देवी व नाती मोहित कुमार को लेकर अपने घर विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के केंदुआडीह ग्राम जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही कार की मोपेड से जोरदार टक्कर हो गयी. स्थानीय लोग व आइइएल थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. इधर, पुलिस ने कार चालक एवं वाहन को अपने कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है