तेनुघाट, तेनुघाट और पेटरवार के बीच पुटकाडीह के पास रविवार को एक कार (जेएच जीरो 09 एएच 9058) और सवारी लदे टेंपो (जेएच 24 पी 8135) में टक्कर हो गयी. टेंपो में सवार सभी आठ यात्री घायल हो गये. मौके पर पहुंचे बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा ने दूसरे टेंपो से इलाज के लिए पेटरवार अस्पताल भेजवाया. कार में सवार चारों लोगों को पेटरवार थाना भेजवाया. पेटरवार बीडीओ संतोष महतो व थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और स्थिति को काबू में किया.ओपी प्रभारी ने बताया कि एक घायल को बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेजा गया है. अन्य घायलों का पेटरवार अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग खूंटा बाबा में पूजा कर बोकारो जा रहे थे. टेंपो गोमिया से बुढ़ानगोड़ा जा रही थी.
वाहन की चपेट में आने से युवक घायल
भंडारीदह. चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारीदह स्थित बिनोद चौक में रविवार की शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भंडारीदाह आवासीय कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय रवींद्र कुमार घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे चंद्रपुरा अस्पताल पहुंचाया. रवींद्र सड़क पार कर रहा था, तभी वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया. उसके पैर में गंभीर चोट आयी है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लगभग एक घंटा सड़क जाम रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है