गांधीनगर, गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरपनियां कश्मीर कॉलोनी के समीप घुमावदार मोड़ में रविवार की देर रात को एक अनियंत्रित कार (जेएच 09 ऐके 5574) एक घर की चहारदीवारी तोड़ कर पलट गयी. घटना में कार चला रहे निरंजन अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गये. कार में सवार सुनील कुमार व विशाल कुमार को भी चोट लगी है. घर मुजीबुल हक (वनबी 282) का है और घटना के समय परिवार को कोई सदस्य बाहर में नहीं था. आवाज सुनकर घर के लोग निकले और फिर आसपास के लोग जमा गये. कार में सवार तीनों लोगों को शीशा तोड़ कर बाहर निकाला और ढोरी केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर पुलिस भी पहुंची. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने निरंजन और सुनील को बोकारो रेफर कर दिया. निरंजन अग्रवाल तुपकाडीह का रहने वाला है और वह अपने दोस्त कुरपनिया कश्मीर कॉलोनी महावीर स्थान निवासी विशाल कुमार से मिलने आया था.
वाहन के धक्के से दो भैंस मरे, दो घायल
भंडारीदह. चंद्रपुरा पश्चिमी बैरियर के पास रविवार की रात को अज्ञात वाहन के धक्के से दो भैंस मर गये और दो घायल हो गये. जानकारी के अनुसार अशोक यादव की आधा दर्जन भैंसें चर कर झरनाडीह खटाल लौट रही थी, तभी एक वाहन ने भैंसों को धक्का मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है