चंद्रपुरा, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलो पूर्वी के दांडुडीह निवासी डॉ प्रमोद गोप (45 वर्ष) की मौत शुक्रवार की सुबह निमियाघाट क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में हो गयी. डॉ गोप बगोदर स्थित हरिहर धाम मंदिर एक शादी समारोह में सगे भाई तपेश्वर गोप व चचेरे भाई पंचानन गोप के साथ अपनी कार से गये थे. लौटने के क्रम में एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा चकमा देने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर कर पलट गयी. कार चला रहे डॉ गोप की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उनके दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को 1033 एम्बुलेंस से धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने डॉ गोप को मृत घोषित कर दिया. तपेश्वर गोप व पंचानन गोप को रेफर कर दिया गया. डॉ गोप तेलो में निजी क्लीनिक चलाते थे. परिवार में पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री हैं. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इस्लाम अंसारी, मुख्तार अंसारी, मुखिया जितेंद्र शर्मा, मुन्नीलाल, ईश्वर महतो, मो नजीर, सुल्तान अंसारी आदि परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे.
अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक
फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो-डुमरी मुख्य मार्ग में चपरी ढलान के पास गुरुवार को एक ट्रक (जेएच 05 डीएल 3207) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा. चालक व खलासी को हल्की चोट आयी. ट्रक के टक्कर से सड़क किनारे का बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया और तार टूट गया. तार की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल चालक घायल हो गये. घटना के बाद विद्युत विभाग द्वारा बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी. बेरमो व मकोली थाना की पुलिस पहुंची और तार व पोल को किनारे करवाया. ट्रक मकोली से बोकारो जा रहा था. पुलिस मामले की जांच की रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है