फुसरो. करगली गेट स्थित बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल मैदान में 29 व 30 मई को आयोजित जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल करगली के बच्चों के बेहतर प्रदर्शन किया है. शनिवार को विद्यालय में इन्हें सम्मानित किया गया. प्राचार्या शेरिन जोसफ ने अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए सुझाव दिये. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अनुष्का कुमारी ने अंडर-18 शॉट पुट व डिस्कस थ्रो में द्वितीय, सानिया कुरैशी ने अंडर-18 डिस्कस थ्रो व जेवलिन में तृतीय, आरुषि कुमारी सिंह ने अंडर-18 डिस्कस थ्रो में द्वितीय, स्मृति महतो ने अंडर-14 किडस जेवलाइन में द्वितीय, अतुल्य हेमरोम ने अंडर-14 किडस जेवलाइन में तृतीय, शिफत फातमा ने अंडर-12 किडस जेवलिन में तृतीय, सोमनाथ कुमार ने अंडर-12 किडस जेवलिन में प्रथम, अंजेल कुमारी ने अंडर-12 किडस जेवलिन में द्वितीय, सैफ अली खान ने अंडर-12 किडस जेवलिन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है