22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कार्मेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित

Bokaro News : विद्यालय में वार्षिक प्राइज नाइट का आयोजन

Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित अंग्रेजी मीडियम कॉर्मेल स्कूल बुधवार को वार्षिक प्राइज नाइट का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीवीसी के डीजीएम काली चरण शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब के अध्यक्ष बिनोद कुमार भाटिया, कार्मेल की प्रबंधक सिस्टर एम इनेट, प्राचार्या सिस्टर एम डीलिया, सिस्टर मेविस आदि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान डीजीएम श्री शर्मा ने कहा कि आज के समय में शिक्षकों के प्रति आदर और सम्मान होना चाहिए. शिक्षकों की वजह से ही बच्चों की सुनहरें भविष्य की कल्पना की जा सकती है. कार्मेल स्कूल स्थानीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. लायंस क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को अनुशासित तरीके से शिक्षा ग्रहण कर अपने माता-पिता एवं स्कूल का नाम रोशन करना चाहिए.

मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित

इस दौरान केजी से 12वीं तक के एकेडमिक एक्सीलेंस के विभिन्न केटेगरी में बच्चों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. दसवीं के टॉपर सौरव सुमन के माता-पिता को प्रशस्ति-प्रत्र, शील्ड व सात हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया. वैभवी कर्ण को द्वितीय एवं जिले में चौथे स्थान पर एवं आरात्रिका बासु को तृतीय स्थान का पुरस्कार दिया गया. 12 वीं के टॉपरों में रिषिका डिसूजा (आर्ट्स), प्राची अग्रवाल (साइंस) को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर लघुनाटक प्रस्तुत किया, जिसे अतिथियों ने सराहा. संचालन छात्र विवेक वोरा, प्रकृति पाठक, आरात्रिका बासु एवं शिवांश सिंह तछथा धन्यवाद ज्ञापन अनुष्का शिखा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel