अध्यक्षता परियोजना अध्यक्ष प्रमोद कुमार गौतम व संचालन सचिव हीरालाल रविदास ने किया. मौके पर सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति रवींद्र कुमार मिश्रा, मंत्री कुलदीप, क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह एवं भामसं जिला संगठन मंत्री संत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. रवींद्र कुमार मिश्रा व विनय कुमार सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर आंदोलन में शामिल होने के लिए मजदूरों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान पर अजय सिंह, शहनवाज खान, बुधन प्रसाद नोनिया, भुनेश्वर, भोला राम, फुलचंद कस्किो, प्रतोष कुमार रॉय, मनोज कुमार, कुंडा सिंह, विजय, आगाज राम, शंकर दास, भोलानाथ सिंह, तुलसी कुमार दास, अनूप वर्णवाल, नवीन कुमार साह, सुखदेव, घनश्याम, कृष्णा, जगरनाथ, होरीलाल, शीतल बैजनाथ, जीतन, जगतलाल, मट्ठिू, दुलाल, राजकुमार, अरविंद, लखन, रसिया, श्याम, सेवा, दीनू, रथू, बिगन, काली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है