30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता बना मुख्यालय रांची

Bokaro News : कथारा में आयोजित सीसीएल पांच दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्यालय रांची की टीम विजेता बनी.

कथारा. कथारा में आयोजित सीसीएल पांच दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्यालय रांची की टीम विजेता बनी. कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में शुक्रवार खेले गये फाइनल मैच में इसने आम्रपाली चंद्रगुप्त की टीम को 3-1 से हरा दिया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, विशिष्ट अतिथि ढोरी क्षेत्र के जीएम रंजय कुमार सिन्हा व सीसीएल के खेल पदाधिकारी आदिल हुसैन के अलावा जेसीएसी सदस्य राजेश कुमार सिंह, एसीसी सदस्य सचिन कुमार, निजाम अंसारी, कामोद प्रसाद, मथुरा सिंह यादव, पीके जयसवाल, विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द सीरीज व गोलकीपर रांची के चंदन कुमार, ऑल ओवर बेस्ट खिलाड़ी कथारा के अमित मरांडी, उत्कृष्ट खिलाड़ी मो फारूक, अशोक कुमार व पीडी वर्मन को भी पुरस्कृत किया गया.

कथारा जीएम व ढोरी जीएम ने कहा कि खेल में जीत और हार से ज्यादा महत्व इसमें भाग लेना है. स्वागत भाषण क्षेत्र के एसओपी जयंत कुमार व धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल ने किया. मौके पर अरगड्डा क्षेत्र के मेघलाल, ढोरी के अनिल दिगार, बरका-सयाल के घनश्याम महतो, आजादी सिल्वे, बीएन राय, संतोष कुमार, कैलाश कुमार, जितेंद्र वेदिया, नमन कुमार, प्रताप ठाकुर, उद्घोषक पिंटू कुमार, जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी, एसओ इएण्डएम बिपिन कुमार, एसओ पीएण्डपी अर्जुन कुमार प्रसाद, एएमओ डॉ एमएन राम, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, आम्रपाली के अनूप भगत, सूर्य प्रताप सिंह के अलावा आयोजन समिति के सुरेंद्र राम, अशोक कश्मीर, बाबू मुंडा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel