फुसरो, गायत्री परिवार की ओर से सोमवार को सुभाष नगर गायत्री मंदिर प्रांगण में समाजसेवी रवींद्र सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी. उनकी आत्मा की शांति को लेकर अखंड जाप व हवन किया और श्रद्धांजलि दी. लोगों ने स्व सिंह के जीवन पर चर्चा करते हुए उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया. साथ ही पहलगाम की आतंकवादी घटना में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर बोकारो युवा समन्वयक गीता दीदी, बेरमो प्रखंड समन्वयक रघुनंदन बरनवाल, युवा समन्वयक विनय बरनवाल, संजय सिंह, बाबू थापा, राधे कुमार, वीणा सिंह, कविता सिंह, इंदु सिंह, अंजना देवी, चंद्रावती देवी, सुनीता देवी, प्रकाश कुमार, अशोक साव, डभर थापा, वरुण देव, छाया कुमारी, आयति कुमारी, मंजू देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है