बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के सीएसआर कार्यालय में बुधवार को समारोह आयोजित कर सिलाई, ब्यूटिशयन और कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेनी वाली 57 महिलाओं व युवतियों को प्रमाणपत्र दिया गया. इसका वितरण बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, डीजीएम कालीचरण शर्मा व सीएसआर के वरीय प्रबंधक मनीष कुमार चौधरी ने किया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि डीवीसी सीएसआर की ओर से बेरोजगार महिलाओं व युवतियों को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र में कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसका लाभ लेना चाहिए. एचओपी ने कहा कि डीवीसी सीएसआर के स्थानीय कार्यालय में संचालित सिलाई, ब्यूटिशयन व कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में तीन और छह माह का कोर्स होता है. मौके पर सीएसआर कार्यालय प्रभारी भैरव महतो, प्रशिक्षक सुष्मिता बर्णवाल, रमेश यादव, जीवधन महतो, मेहीलाल मुर्मू, ओम प्रकाश यादव, विकास यादव आदि उपस्थित थे.
डीवीसी प्रबंधन ने स्नेक सेफ्टी किट दिया
बीटीपीएस के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने बुधवार को पावर प्लांट स्थित सभागार में कथारा भुरकुंडवा बस्ती निवासी सर्पमित्र राजू यादव को स्नेक सेफ्टी किट देकर सम्मानित किया. स्नेक किट डीवीसी ऐश पौंड के वरीय प्रबंधक सुनील सोरेन द्वारा दिया गया है. एचओपी ने कहा कि राजू को स्नेक किट के अभाव में सांप पकड़ने में दिक्कत होती थी. मौके पर वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव, जीएम राजेश विश्वास, डीजीएम काली चरण शर्मा, राजेश सिंह, सिविल के प्रबंधक अमित कुमार सहित कई अभियंता एवं अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है