Bokaro News : विनोद सिन्हा, चंद्रपुरा. बहुत जल्द चंद्रपुरा स्टेशन में बदलाव देखने को मिलेगा. फिलहाल यहां स्टेशन विस्तारीकरण सहित रेल दोहरीकरण व नया ट्रैक बिछाने का कार्य प्रगति पर है. रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी और स्टेशनों को हाईटेक सुविधाओं से लैस करने की अमृत भारत स्टेशन योजना का काम चंद्रपुरा स्टेशन के बाहरी परिसर में लगातार किया जा रहा है. ड्रेन बनाने व पौधरोपण का काम किया जा चुका है, जबकि आने वाले समय में स्टैंड बनाने सहित सड़क का काम किया जायेगा.
26.5 करोड़ की लागत हो रहे कई विकास कार्य :
बता दें कि अमृत भारत योजना में शामिल किये गये चंद्रपुरा स्टेशन में साढ़े 26 करोड़ की लागत से फूट ओवरब्रिज, स्टेशन भवन का निर्माण, उन्नत प्रवेश द्वार, स्टेशन पहुंच मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण, प्रतीक्षालय व शौचालय का निर्माण, अच्छे यात्री शेड के साथ हाई लेवल प्लेटफॉर्म का निर्माण के अलावा अवांछित संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच पथ, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, उन्नत पार्किंग स्थान, दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा आदि कार्य किया जाना है.रेलवे सूत्र बताते हैं कि आने वाले समय में स्टेशन में दो प्लेटफॉर्म और बनाया जायेग, जिससे प्लेटफॉर्म की संख्या पांच हो जायेगी. बताया कि स्टेशन के मुख्य द्वार की ओर दो लाइनें बिछायी जानी हैं और दक्षिण दिशा में एक प्लेटफॉर्म भी बनेगा. स्टेशन विस्तारीकरण की योजना से ना सिर्फ प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ेगी, बल्कि पटरी की संख्या बढ़कर आठ हो जायेगा.
चंद्रपुरा के यात्रियों को कम समय में धनबाद पहुंचने का मिलेगा सीधा रूट :
चंद्रपुरा स्टेशन से जमुनियांटांड़ रेल लाइन का दोहरीकरण कार्य चल रहा है. चंद्रपुरा स्टेशन से निकले दुगदा लाइन के बगल में एक और पटरी बिछाने को लेकर गड्ढे वाले जगहों पर मिट्टी की भराई की जा रही है, जबकि ऊंचाई वाले जगहों की कटाई की जा रही है. पुरानी पटरी से सटी उक्त पटरी आठ किलोमीटर के दायरे में बिछायी जानी है. इस कार्य की लागत लगभग 167 करोड़ रुपये बतायी गयी है.युद्ध स्तर पर चल रहा है चंद्रपुरा-धनबाद के वैकल्पिक रूट का कार्य :
उधर चंद्रपुरा-धनबाद वैकल्पिक रूट का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. चंद्रपुरा से निकला यह ट्रैक तेलो होते हुए सीधे मतारी स्टेशन में मिलेगा. मतारी से यह धनबाद रूट को चला जायेगा. 479 करोड़ रुपये की लागत से 28 किलोमीटर दूरी वाले इस नयी रेल लाइन के बन जाने से चंद्रपुरा के यात्रियों को कम समय में धनबाद पहुंचने का सीधा रूट मिल जायेगा. बता दें कि कतरास रूट अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने के कारण बंद होने की स्थिति में रेलवे ने वैकल्पिक रूट बनाने का निर्णय लिया था. इस रूट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम रेलवे ने किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है