चंद्रपुरा. स्टेशन रोड चंद्रपुरा निवासी मोहम्मद कफिल के पुत्र 26 वर्षीय मोहम्मद शादाब आलम की मौत मुंबई से आने के क्रम में ट्रेन में हो गयी. वह मुंबई मेल से घर लौट रहा था. चुनार स्टेशन से पहले वेंडर से खाना मंगाया. खाना खाने के बाद उसे खून की उल्टी हुई और चुनार स्टेशन पहुंचने से पहले मौत हो गयी. यात्रियों ने इसकी सूचना स्टेशन के अधिकारियों, जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को दी. चुनार स्टेशन में शव उतार लिया गया. इधर, सूचना मिलने पर चंद्रपुरा से मृतक के परिजन रात में ही निकल गये. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. मंगलवार की सुबह पिपराडीह के कब्रिस्तान में शव दफनाया जायेगा. सदाब मुंबई में किसी कंपनी में प्राइवेट जॉब करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है