ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत सहायक निबंधक सहयोग समिति लिमिटेड बेरमो क्षेत्र में चतरोचट्टी पैक्स का चुनाव बुधवार को गहमागहमी के बीच हुआ. अध्यक्ष पद पर कौलेश्वर रविदास विजयी रहे. उन्हें 40 मत मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी जीतलाल महतो को 39 मत मिले. तीन मत रद्द हो गये. उपाध्यक्ष पद पर उमेश प्रसाद केशरी विजयी रहे. उन्हें 41 और उनके प्रतिद्वंद्वी जलेश्वर महतो को 38 मत मिले. कार्यकारिणी सदस्य धनेश्वरी देवी, भगवान साव, मंगरी देवी जोगेंद्र महतो, रंजीत महतो, रंजीत प्रसाद केसरी, लतीफ अंसारी, सुशीला देवी, सोहन महतो, सुरेश प्रसाद महतो चुने गये. चुनाव के दौरान बीसीओ विजेंद्र कुमार, श्याम कुमार, मुखिया महादेव महतो, जयप्रकाश, थाना के एसआइ हेमरम उपस्थित थे. भगवान दास, सुंदर रविदास, डालचंद महतो, नवल किशोर सिंह, रंजीत केशरी, रोहित पटेल, मो हाफिज, एनुल अंसारी, मो कलाम, बालेश्वर सिंह, रामचंद्र सिंह, परमेश्वर महतो, बंशी रविदास आदि ने नये पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है