बोकारो थर्मल. हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन व विस्थापितों का चक्का जाम आंदोलन जारी है और बोकारो थर्मल के नूरीनगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड से छाई का उठाव शनिवार को पांचवें दिन भी बंद रहा. आंदोलनकारियों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कंपनियां कम रेट पर छाई ट्रांसपोर्ट का टेंडर लेकर हाइवा चालकों व मालिकों को कम रेट पर कार्य करने के लिए बाध्य करती हैं. बाहर से हाइवा लाकर ओवरलोड ढुलाई करायी जा रही है. ट्रांसपोर्ट कंपनियों की निविदा अवधि 29 जून को समाप्त हो जाने के बावजूद डीवीसी प्रबंधन नयी निविदा नहीं करा रही है और पूर्व की कंपनी को एक्सटेंशन दे दिया है. जब तक नयी निविदा करा कर भाड़ा में वृद्धि और ओवरलोड बंद नहीं की जायेगी, आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर जय प्रकाश साव, सुरेश साव, नरेश प्रजापति, फलजीत महतो, भोला कुमार तुरी, कृष्णा साव, प्रफुल्ल ठाकुर, हेमंतलाल प्रजापति, लखी नारायण महतो, रामदेव, दौलत सिंह, द्वारिका प्रसाद महतो, सुनील सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है