Bokaro News :
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में गुरुवार को दादा-दादी एवं नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शुरुआत मुख्य अतिथि शिव कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि तुलसी महतो, विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव संतोष कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय, सदस्य दिनेश वर्णवाल, सदस्या नेहा कुमारी एवं प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने किया. दादा-दादी एवं नाना- नानी को विद्यालय परिवार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. प्रधानाचार्य श्री पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में अपने दादा- दादी एवं नाना- नानी के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान का भाव विकसित करना है. विशिष्ट अतिथि ने कहा दादा-दादी एवं नाना-नानी सम्मान समारोह न केवल एक भावनात्मक आयोजन है, बल्कि हमारे समाज की मूल आत्मा, संस्कार, श्रद्धा और संस्कृति का सजीव उदाहरण है. कक्षा प्रवेश से पंचम तक के छात्र-छात्राओं ने अपने दादा-दादी एवं नाना-नानी को तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा करते हुए आदरपूर्वक सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रमुख नीलम कुमारी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है